श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना क्या है | shramik mahila silai machine sahayata yojana online apply | shramik mahila silai machine sahayata yojana last date | श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना में आवेदन कैसे करे | shramik mahila silai machine sahayata yojana application form | श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन |
हरियाणा श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना
दोस्तों हम आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है की जो महिला पंजीकृत श्रमिक है और हरियाणा राज्य की स्थाई निवासी है उन श्रमिक महिलाओं को घर बैठे शिलाई मशीन खरीदने के लिए 3500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जायेगी ये राशि श्रमिक महिला के बैंक अकाउंट में भेजी जायेगी जिन महिलाओं को लेबर कार्ड बनवाये हुए 1 साल हो गया है उन महिलाओं को इस योजना में शामिल किया जाएगा महिला को इस श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना का ने के लिए इसमें अपना आवेदन करना होगा
आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दे की सरकार की और से शिलाई न के लिए आर्थिक सहायता राशि न देकर शिलाई मशीन भी वितरित की जा सकती है केवल महिला मजदूर इस श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना के ह के लिए अपना पंजीयन फॉर्म भर सकती है यदि जिन महिलाओं ने किसी अन्य योजना के तहत शिलाई मशीन का लाभ ले लिया है तो उन महिलाओं को इस योजना का लाभ नही दिया जाएगा योजना से जुड़ने और मिलने वाली शिलाई मशीन के लिए आप यदि आवेदन करना चाहते है तो आइये जानते है आर्टिकल में दिए गये तरीके को ध्यान से पढकर
श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना (Shramik Mahila Silai Machine Sahayata Yojana):-
हरयाणा राज्य की एसी श्रमिक महिला जो रोज की कमाई से अपने घर का खर्चा चलाती है जिनकी आर्थिक स्तिथि कमजोर है एसी श्रमिक महिलाओंको आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की और से बिना किसी शुल्क के शिलाई मशीन का लाभ दिया जा रहा है इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला का पंजीकृत श्रमिक होना बहुत जरूरी है क्योंकि ये योजना सिर्फ पंजीकृत श्रमिक महिलाओं के लिए सुरु की गई योजना है इस योजना के तहत सरकार की और से शिलाई मशीन खरीदने के लिए 3500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है और कभी कभी सरकार की और से शिलाई मशीन खरीदने के लिए 3500 रूपये न देने की जगह शिलाई मशीन भी निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है
श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना के लाभ के लिए मुख्य शर्त भी दी गई है की श्रमिक महिला के पास श्रमिक कार्ड कम से कम 1 साल पुराना होना चाहिए जी श्रमिक महिलाओं ने अभी अभी श्रमिक कार्ड बनवाया है या फिर अभी अभी लेबर कार्ड के लिए आवेदन किया है उन महिलाओं को इस योजना में समिलित नही किया जाएगा श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना के आवेदन के लिए श्रमिक महिलाओं को अब बार बार सरकारी कार्यालयों में नही जाना होगा क्योंकि पहले इस योजना के लाभ के लिए महिला को काफी सारे चकर सरकारी कार्यालय के काटने पड़ते थे
और चकर काटने के बाद भी उन्हें योजना का लाभ नही मिल पाता था मगर अब एसा नही है महिला को सिर्फ एक बार सरकारी कार्यालय में जाकर आवेदन करना होता है जिसके बाद उसे योजना का लाभ प्रदान कर दिया जाएगा इस श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना का लाभ लेने के लिए महिला को घोषणा पत्र जमा करवाना होगा ये घोषणा पत्र अब आप अपने घर बैठे भी डाउनलोड कर सकते है इस योजना के आवेदन फॉर्म को किस प्रकार भरा जाता है और घोषणा पत्र डाउनलोड किस प्रकार किया जाता है ये सब जानकारी के लिए आपको आर्टिकल को ध्यान से पढना होगा
haryana Shrmik Card Yojana List
जिनके पास श्रमिक कार्ड यानी लेबर कार्ड बना हुआ है उन लाभार्थियों को निम्न सभी श्रमिक कार्ड योजनाओ का लाभ मिलता है जिनकी सूचि आप यहा देख सकते हिया व इन सभी योजनाओ का लाभ ले सकते है |
- श्रमिक मजदूरी क्षतिपूर्ति सहायता योजना
- कामगार साइकिल सहायता स्कीम
- हरियाणा श्रमिक मृत्यु सहायता योजना
- हरियाणा श्रमिक पारिवारिक पेंशन योजना
- व्यवसायिक/तकनिकी संस्थानों में होस्टल सुविधा हेतु सहायता योजना
- प्रोफेशनल/टेक्निकल कोर्सेज के लिए वित्तीय सहायता योजना
- हरियाणा कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना
- घातक बिमारी इलाज हेतु सहायता योजना हरियाणा
- बधिर श्रमिक श्रवण मशीन सहायता योजना 2021 हरियाणा
- (हरियाणा) दिव्यांग श्रमिक तिपहिया वाहन हेतु सहायता योजना
- श्रमिक को चश्मे के लिए वित्तीय सहायता योजना 2021 (हरियाणा)
- हरियाणा कोचिंग कक्षा के लिए वित्तीय सहायता योजना
- औजार टूल किट खरीदने हेतु सहायता योजना
- लेबर कार्ड नवीनीकरण फॉर्म हरयाणा
- {हरियाणा} श्रमिक के बच्चे अंधे मूक बधिर दिव्यांग वित्तीय सहायता योजना
- {हरियाणा} श्रमिक के बच्चे अंधे मूक बधिर दिव्यांग वित्तीय सहायता योजना
- अक्षम बच्चों को वित्तीय सहायता योजना 2021 (हरियाणा)
- हरियाणा श्रमिक मातृत्व लाभ योजना
- श्रमिक अपंगता पेंशन योजना हरियाणा
- (हरियाणा) श्रमिक कन्यादान योजना
- {हरियाणा} श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना
- श्रमिक विधवा पेंशन योजना
- {हरियाणा} दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता योजना
- {हरियाणा} शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता योजना
- श्रमिक बच्चों की शादी हेतु सहायता योजना 2021 हरियाणा
- हरियाणा लेबर कार्ड लिस्ट
- हरियाणा लेबर कार्ड ऑनलाइन आवेदन
- हरियाणा मकान खरीद /निर्माण हेतु ऋण योजना
- हरियाणा मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना
- श्रमिक मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना हरियाणा
- हरियाणा मुख्यमंत्री कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा योजना
- हरियाणा पितृत्व लाभ योजना
- श्रमिक अपंगता पेंशन योजना
योजना | श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click |
अपडेट | 2022 |
मिलने वाली सहायता राशि | 3500 रूपये |
योजना टाइप | श्रमिक महिलाओं के लिए |
राज्य | हरियाणा राज्य में सुरु की गई है |
योजना के लाभ के लिए आयु सीमा:-
श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक महिला की आयु 18 साल से लेकर 45 साल के बीच होनी चाहिए इससे अधिक आयु की महिला को इस योजना का लाभ नही दिया जाएगा
श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना का मेंन उदेश्य क्या है?
जो महिला मजदूरी करती है जो पंजीकृत है रोजाना की मेहनत के बाद भी घर का खर्चा बड़ी मुस्किल से चला पाती है एसी महिलाओं को मजदूरी के अलावा अब शिलाई मशीन का लाभ देकर आमदनी इक्कठा करने का मोका दिया जा रहा है ताकि उसे अपना जीवन यापन करने में काफी आसानी हो सके बहुत सी महिलाओं को शिलाई का अकाम आता है और वो करना भी चाहती है मगर श्रमिक होने के नाते वो शिलाई मशीन नही खरीद पाती है
एसी महिलाओं को अब सरकार मुफ्त शिलाई मशीन देने जा रही है सरकार की और से शिलाई मशीन खरीदने के लिए 3500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है ये राशि महिला के आवेदन के बाद उसके बैंक खाते में भेज दी जाती है योजना का लाभ लेने के लिए महिला को शिलाई मशीन खरीदने का बिल भी देना होता है हरियाणा राज्य की श्रमिक महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उदेश्य से इस योजना की सुरुआत की गई है ताकि महिला श्रमिक के काम के अलावा और भी कमाई कर सके बहुत सी महिला श्रमिक का काम नही करना चाहती है
वो महिला अब इस योजना से जुडकर शिलाई मशीन खरीद सकती है और खुद का रोजगार सुरु कर सकती है उन्हें काम पर अपने घर से बाहर नही जाना होगा इस योजना के आवेदन के लिए महिला को ऑफलाइन तरीके से अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा क्योंकि इसके लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन नही किया जा सकता है जिन महिलाओं ने किसी और योजना के तहत शिलाई मशीन का लाभ ले लिया है उन महिलाओं को इस योजना में शामिल नही किया जाएगा
श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना के लाभ:-
- इस योजना में श्रमिक महिलाओं को शिलाई मशीन खरीदने के लिए 3500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है
- महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इसे सुरु किया गया है
- महिला को स्वयं की और से शिलाई मशीन खरीदने के लिए कोई शुल्क नही देना होगा
- इस योजना में महिला ऑफलाइन आवेदन कर सकती है
श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना के लिए प्रमुख पात्रता क्या क्या है?
- जिन महिलाओं की आयु 18 से लेकर 45 वर्ष है उनके लिए इस योजना को लागू किया गया है
- श्रमिक महिला जो लेबर कार्ड धाकर है उन्हें इस योजना में शामिल किया जाएगा
- महिला के नाम से बैंक खाता होना आवश्यक है
- श्रमिक महिला के पास 1 साल की सदस्यता का श्रमिक कार्ड होना जरूरी है
- यदि महिला ने केंद्र सरकार की किसी योजना के तहत मुफ्त शिलाई मशीन प्राप्त कर ली है तो उसे इस योजना का लाभ नही दिया जाएगा
- पंजीकृत श्रमिक महिला को 3500 रूपये की राशि प्रदान न करके शिलाई मशीन भी दी जा सकती है
Shramik Mahila Silai Machine Sahayata Yojana के लिए डॉक्यूमेंट:-
- श्रमिक महिला का आधार कार्ड
- श्रमिक कार्ड
- खरीदी गई शिलाई मशीन का बिल
- बैंक अकाउंट नंबर
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- फोटो
श्रमिक महिला शिलाई मशीन सहायता योजना के आवेदन की विधि क्या है?
सबसे पहले श्रमिक महिला को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के घोषणा पत्र डाउनलोड करना है
- अब श्रमिक महिला को हरियाणा भवन एवं सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के कार्यालय में जाना है
- वहा जाने के बाद श्रमिक महिला को इस शिलाई मशीन योजना का फॉर्म लेना है और उसे भरना है तथा घोषणा पत्र को इसके साथ में सलग्न करना है
- इसके बाद आपको इसके साथ सभी दस्तावेजों को लगाना है और फॉर्म को कार्यालय में अधिकारी के पास जमा करवाना है और इस प्रकार से आपना आवेदन इस योजना में हो जाएगा
नोट- आज के इस आर्टिकल में हमने बताया है श्रमिक महिला सिलाई मशीन सहायता योजना के बारे में इसमें महिलाओं को सिलाई मशीन के लिए आर्थिक सहायता राशि तथा कुछ जगहों पर सिलाई मशीन प्रदान की जाती है उम्मीद है हमारी ओर से बताई गई जानकारी आपको पसंद आई है यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे आगे शेयर करें आगे भी हम आपको श्रमिक महिलाओं से जुड़ी नई नई जानकारी आर्टिकल के माध्यम से देंगे इस योजना के बारे में कोई सवाल पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर सवाल पूछ सकते हैं
Q. योजना का नाम क्या है?
Ans. हरियाणा फ्री सिलाई मशीन योजना
Q. योजना का लाभ किन को दिया जाएगा?
Ans. हरियाणा फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ श्रमिकों की महिलाओं को दिया जाएगा तथा ऐसी महिलाएं जो स्वयं श्रमिक है या फिर वह विधवा महिला है उन्हें इस योजना में शामिल किया जाएगा
Q. सिलाई मशीन के लिए कितनी सहायता राशि योजना के तहत दी जाती है?
Ans. इस योजना के तहत महिलाओं को 3500 रुपए की आर्थिक सहायता राशि सिलाई मशीन खरीदने के लिए दी जाती है
Q. आवेदन करने वाली महिला की आयु कितनी होनी चाहिए?
Ans. इस योजना का जो भी महिला आवेदन करना चाहती है उसकी आयु 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष के बीच से होनी अनिवार्य है