छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड पंजीयन फॉर्म | Chhattisgarh Shramik Card apply online | श्रमिक कार्ड छत्तीसगढ़ कैसे बनाएं | छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड के लिए पंजीयन कैसे करें | Shramik Card chhattisgarh in hindi
Chhattisgarh Shramik Card – ग्रह संबंधित कार्य करने वाले यानी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर श्रमिक अपना श्रमिक कार्ड ( Shramik Card ) बनाकर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं का लाभ ले सकते हैं एहसान क्षेत्र में ऐसे श्रमिक आते हैं जो अपने या तो खुद का रोजगार करते हैं छोटा या किसी छोटे संगठन में काम करते हैं जिसमें 10 लोगों से कम का संगठन होता है जैसे अगर कोई वेल्डिंग की दुकान कर रखी है लुहार है कुमार है कुआं खोदने वाला भवन निर्माण का कार्य करने वाला सड़क निर्माण का कार्य करने वाला कुआं खोदने वाला लकड़ी चीरने वाला इस तरीके के जो कार्य करने वाले श्रमिक हैं वह श्रमिक कार्ड के लिए अप्लाई कर अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं
आज की शादी कल में हम छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के बारे में जानेंगे कि वह अपना श्रमिक कार्ड कैसे बना सकते हैं वह भी ऑनलाइन अप्लाई कर छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड बनाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज यानी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी इसके लिए पात्रता क्या है ऑनलाइन पंजीयन करने की प्रक्रिया क्या है

छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड के बारे में –
About chhattisgarh Shramik Card – 95% से अधिक जनसंख्या असंगठित श्रमिकों की है इन श्रमिकों को सुनिश्चित रोजगार उपलब्ध कराने के लिए असंगठित बीओसीडब्ल्यू वेलफेयर बोर्ड शुरू किया गया श्रमिकों को कार्य नहीं बिल पालना सामाजिक सुरक्षा का अभाव रहना आस्था में एवं नियमित रोजगार रहना वह श्रमिक सुरक्षा का अभाव आदि कई कारणों को देखते हुए सरकार ने इन श्रमिकों के लिए असंगठित कर्मकार सुरक्षा मंडल का गठन किया छत्तीसगढ़ में शासन श्रम विभाग की अधिसूचना के अनुसार 4 जनवरी 2011 को असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मंडल का गठन किया गया इसका उद्देश्य राज्य में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना वह श्रमिक सामाजिक सुरक्षा जैसे कई नियम बनाएं और श्रमिक कार्ड योजना शुरू की गई छत्तीसगढ़ में जिन श्रमिकों के पास श्रमिक कार्ड बने हैं उन्हें कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाता है वह कई तरीके की सुरक्षा दी जाती है|
अगर आप छत्तीसगढ़ से और आपने श्रमिक कार्ड नहीं बनवाया है तो किस तरीके से अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं इसके लिए यहां जाने संपूर्ण जानकारी
Important Update e-Shramik Card
श्रमिकों को लेकर केंद्र सरकार ने चिंता जाहिर करते हुए श्रम योजना शुरू की है यह योजना पूरे देश में लागू है जिससे किसी भी राज्य का श्रमिक e-Shram UAN Card बनवा कर कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकता है दरअसल लोक डाउन के बाद मजबूरी तैयारी करने वाले असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में सरकार चाहती है कि देश के सभी श्रमिकों को कुछ ना कुछ लाभ पहुंचाया जाए जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार हो इसके लिए केंद्र सरकार ने ही ही श्रम योजना शुरू कर दी गई इस योजना के तहत कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जैसे सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ खाद्य सुरक्षा का लाभ अटल पेंशन योजना का लाभ आयुष्मान भारत योजना का लाभ आदि योजनाएं ई श्रम कार्ड के साथ जोड़ दी गई है अधिक जानकारी – ई-श्रमिक कार्ड पंजीयन फॉर्म
Hilighte CG Shramik Card
योजना का नाम | श्रमिक कार्ड छत्तीसगढ़ |
शुरू कब हुई | 04-01-2011 |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
योजना का लाभ | श्रमिक कल्याणकारी योजनाओ का लाभ विवाह अनुदान योजना, छात्रवृत्ति योजना, श्रमिक टूलकिट योजना आदि |
आवेदन प्रोसेस | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आवेदन शुरू | 2012 से |
आवेदन कि लास्ट तारीख | लागु नहीं है |
योजना कि पात्रता | असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदुर कार्य का प्रवर्ग धोबी दर्जी माली मोची, नाई, बुनकर आदि |
Notification | https://cglabour.nic.in/ShramAyuktNew/UocDescription.aspx |
अधिकारिक वेबसाइट | cglabour.nic.in |
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड बनाने के लिए पात्रता क्या है
- आवेदन कथा श्रमिक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए
- श्रमिक द्वारा 1 वर्ष में कम से कम 100 दिन कार्य किया होना चाहिए
- इसके अलावा श्रमिक असंगठित क्षेत्र में कार्यरत होना चाहिए ना की किसी बड़े एनजीओ या फिर बड़ी कंपनी में कार्यरत नहीं होना चाहिए
- असंगठित कर्मकार होने संबंधी स्वघोषणा- पत्र।
- कृषि मजदूर के लिये 2.5 एकड अथवा उससे कम भूमि वाला मजदूर
- रु0 66000 (रुपये छैसठ हज़ार) तक वार्षिक आय वाले कर्मकार अथवा श्रमायुक्त ,छत्तीसगढ शासन व्दारा न्युनतम वेतन अधिनियम, 1948 के अंतर्गत अकुशल श्रमिको के लिये समय समय पर निर्धारित न्युनतम वेतन दर तक वार्षिक आय प्राप्त करने वाले कर्मकार
- शहरीय क्षेत्र के मजदूर अपने पार्षद से तथा ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर अपने सरपंच अथवा पटवारी से आय प्रमाण पत्र बनवाकर लावें।
Chhattisgarh Shramik Card Important Document – श्रमिक कार्ड छत्तीसगढ़ पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज
- श्रमिक का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- श्रमिक का बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- अगर जॉब कार्ड बना है तो उसकी कॉपी भी साथ में लगाएं
- 100 दिन कार्य करने का विवरण (अगर जॉब कार्ड बना है और 100 दिन जॉब कार्ड का कार्य किया है तो अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है)
- इन सभी दस्तावेज के साथ आप छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड के लिए पंजीयन कर सकते हैं
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर कौन-कौन से होते हैं
या दी गई सूची में आप देख सकते हैं असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कौन-कौन से मजदूर शामिल होते हैं अगर आप इस श्रेणी में आते हैं तो आप अपने श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं
कार्य का प्रवर्ग |
---|
धोबी |
दर्जी |
माली |
मोची |
नाई |
बुनकर |
रिक्शा चालक |
घरेलु कर्मकार |
कचरा बीनने वाले |
हाथ ठेला चलाने वाले |
फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता |
चाय, चाट, ठेला लगाने वाले |
फुटपाथ व्यापारी |
हमाल,कुली,रेजा |
जनरेटर/ लाईट उठाने वाले |
केटरिंग मे कार्य करने वाले |
फेरी लगाने वाले |
मोटर सायकल/ सायकल मरम्मत करने वाले |
गैरेज मजदूर |
परिवहन मे लगे मजदूर |
आटो चालक |
सफाई कामगार |
ढोल/बाजा बजाने वाले |
टेन्ट हाउस मे काम करने वाले |
वनोपज मे लगे मजदूर |
मछूआरा |
दाई का काम करने वाली |
तांगा/बैल गाडी चलाने वाले |
तेल पेरने वाले |
अगरबत्ती बनाने वाले |
गाडीवान |
घरेलू उधोग मे लगे मजदूर |
भडभूजे(मुर्रा चना फोडने वाले) |
पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी, बतख पालन मे लगे मजदूर एवं करने वाले |
दुकानो मे काम करने वाले मजदूर |
खेतीहर मजदूर |
राउत, चरवाहा, दूध दूहने वाले |
मितानीन |
नाव चलाने वाले (नाविक) |
कंसारी |
नट- नटनी |
देवार |
शिकारी |
अन्य घुमंतु जाति |
खैरवार |
रसोईया |
हड्डी बीनने वाले (हड्डबिनन्ने ) |
काष्ठागार में काम करने वाले हमाल |
समाचार-पत्र बांटने वाले (हॉकर ) |
सिनेमा व्यवसाय में कार्यरत लाईट मैन, स्पॉट ब्वाय, कैमेरा मैन, मेकअप मैन |
सोना चॉदी की दुकानो मे काम करने वाले कारीगर |
कोटवार |
ठेका मजदूर (छ.ग. एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में लगे ठेका मजदूर एवं ESI एवं भविष्य निधी योजना में शामिल ठेका मजदूरो को छोडकर) |
Chhattisgarh Shramik Card List – छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड सूची जिले वाइज
श्रमिक कार्ड लिस्ट ( Chhattisgarh Shramik Card List )में अपना नाम कैसे देखें अगर आप छत्तीसगढ़ के श्रमिक हैं और अपना नाम श्रमिक कार्ड सूची में चेक करना चाहते हैं ऑनलाइन तो किस तरीके से कर सकता है यहां अपने जिले वाइज श्रमिक कार्ड सूची दी है जो आप अपने जिले के अनुसार श्रमिक कार्ड सूची में अपना नाम चेक किस तरीके से कर सकते हैं वह देख सकते हैं छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड सूची ग्राम पंचायत वाइज चेक करने के लिए भी आप अपने जिले को सेलेक्ट कर सकता है
- बालोद श्रमिक कार्ड लिस्ट
- बलौदा बाजार श्रमिक कार्ड लिस्ट
- बलरामपुर श्रमिक कार्ड लिस्ट
- बस्तर श्रमिक कार्ड लिस्ट
- बेमेतरा श्रमिक कार्ड लिस्ट
- बीजापुर श्रमिक कार्ड लिस्ट
- बिलासपुर श्रमिक कार्ड लिस्ट
- दंतेवाडा श्रमिक कार्ड लिस्ट
- धमतरी श्रमिक कार्ड लिस्ट
- दुर्ग श्रमिक कार्ड लिस्ट
- गरियाबंद श्रमिक कार्ड लिस्ट
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही श्रमिक कार्ड लिस्ट
- जांजगीर-चांपा श्रमिक कार्ड लिस्ट
- जशपुर श्रमिक कार्ड लिस्ट
- कबीरधाम श्रमिक कार्ड लिस्ट
- कांकेर श्रमिक कार्ड लिस्ट
- कोंडागांव श्रमिक कार्ड लिस्ट
- कोरबा श्रमिक कार्ड लिस्ट
- कोरिया श्रमिक कार्ड लिस्ट
- महासमुंद श्रमिक कार्ड लिस्ट
- मुंगेली श्रमिक कार्ड लिस्ट
- नारायणपुर श्रमिक कार्ड लिस्ट
- रायगढ़ श्रमिक कार्ड लिस्ट
- रायपुर श्रमिक कार्ड लिस्ट
- राजनंदगांव श्रमिक कार्ड लिस्ट
- सुकमा श्रमिक कार्ड लिस्ट
- सूरजपुर श्रमिक कार्ड लिस्ट
- सरगुजा श्रमिक कार्ड लिस्ट
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीयन कैसे करें – Chhattisgarh Shramik online registration
अगर आप छत्तीसगढ़ के श्रमिक और आपका अभी तक श्रमिक कार्ड नहीं बना है तो आप स्वयं ऑनलाइन अप्लाई कर अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते हैं श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आप यहां दिए गए निम्न स्टेट को फॉलो कर अपने श्रमिक कार्ड का पंजीयन कर सकते हैं
- सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
- यहां आपके पास में cglabour.nic.in वेबसाइट ओपन होगी

- आपको श्रमिक के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे
- आपको या असंगठित कर्मकार मंडल पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक विंडो ओपन होगी जिसमें आपको आवेदन करें पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा

- इस फॉर्म में आपको नॉर्मल जानकारी दर्ज करनी है
- जिसमें व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम पता एड्रेस आधार संख्या आदि आपको दर्ज करना है
- इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरने के बाद आपको इसे सेव करना है
- सेव करने के बाद आपको एक क्रमांक संख्या मिलेगी जिसे आपको लिख लेना है या फिर याद रखना है
- जिससे आप अन्य जानकारी व दस्तावेज अपलोड कर पाएंगे
- आप को फिर से इसी पेज पर आना है और ऊपर लिखा होगा शेष जानकारी दर्ज करें पर आपको क्लिक करना है
- लास्ट में आपके पास जो आवेदन फॉर्म खुलेगा उसे आपको मांगी गई संपूर्ण जानकारी भरकर आप उसे सबमिट करें
- इसी प्रोसेस के साथ आप अपने श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं
यह भी पढ़े –
श्रमिक कार्ड छत्तीसगढ़ हेल्पलाइन नंबर
छत्तीसगढ़ श्रमिक कार्ड बनाने में अगर कोई समस्या आ रही है तो आप इन हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें Toll Free No: 1800-233-2021 अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अगर आपको कोई शिकायत दर्ज करवानी है श्रमिक कार्ड से संबंधित तो आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जहां आपको भवन एवं संनिर्माण पर क्लिक करना है इसके बाद आपको शिकायत दर्ज पर क्लिक करना है
इस आर्टिकल में हमने बताया है छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म के बारे में यदि आपको जानकारी अच्छी लगी तो आप इसे शेयर करें यदि आप इसके बारे में कोई सवाल पूछने के इच्छुक है तो आप दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल लिख सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे