टूलकिट सहायता योजना, Rajasthan labour Card Tool Kit Yojana, निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना पंजीयन फॉर्म, औजार/टूलकिट सहायता योजना क्या है, औजार/टूलकिट सहायता योजना के लाभ, औजार/टूलकिट सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, Toolkit Yojana Benefites Online Apply, Rajasthan Shrmik Card Scheme, Toolkit Scheme Rajastha, राजस्थान टूलकिट योजना, लेबर कार्ड राजस्थान टूलकिट योजना,

टूलकिट सहायता योजना क्या है
लेबर कार्ड टूलकिट सहायता योजना राजस्थान लेबर कार्ड BOCW विभाग द्वारा शुरू की गई योजना है जिसमे पंजीयन श्रमिको को ओजार खरीने के लिए सहायता राशी दी जाती है जिससे मजदुर मजदूरी में काम आने वाले ओजार खरीद सके इसके लिए जो पंजीकर्त मजदुर है वो ऑनलाइन आवेदन कर राजस्थान औजार/टूलकिट सहायता योजना का लाभ ले सकते है इस योजना में मजदूरो को ओजार खरीदने के लिए 2 हजार रु तक की सहायता राशी दी जाती है जिन मजदूरो के पास लेबर कार्ड बना है वह मजदुर इस लिए पात्र है
राजस्थान टोल किट सहायता योजना में महिला मजदुर व पुरुष मजदुर दोनों सामिल है इस पोस्ट में हम जानेगे की कैसे आप औजार/टूलकिट सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है क्या क्या पात्रता है और क्या क्या लाभ मिलेगे आदि जानकारी के लिए लास्ट तक पढ़े –
लाभ राजस्थान औजार टूलकिट सहायता योजना
राजस्थान के लेबर कार्ड धारक इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो इन पात्रताओ को पूरा करते है मजदूरो को आर्थिक मदद के लिए इस योजना को शुरू किया गया है और इस योजना का लाभ 5 साल के बाद फिर लिया जा सकता है |
- लेबर कार्ड धारक को इस योजना में 2 हजार रु तक ओजार खरीदने के लिए लाभ दिया जाता है
- 5 साल में फिर से इस योजना का लाभ लिया जा सकता है एक बार आवेदन करने के बाद आवेदक फिर से 3 से 5 साल के बाद आवेदन कर सकता है और फिर से इस योजना का लाभ ले सकता है
- लाभ लेने के लिए आवेदक मजदुर को पहले ख़रीदे गए ओजार का पक्का बिल भी लेना होता है यानी पहले आजार खरीदना जिसके बाद आपको इस योजना के लाभ लिए आवेदन करना है
टूल किट सहायता योजना लेबर कार्ड राजस्थान
- Toolkit सहायता योजना क्या है |
- टूलकिट सहायता योजना लेबर कार्ड कि (Majdur Card) योजना है इस योजना में मजदूरो को ओजार खरीदने के लिए 2000रु कि सहायता राशी दी जाती है जिसमे बाल्टी करनी फावड़ा कसी आदि मजदूरी के काम आने वाले टूल के लिए
- मजदुर कार्ड टूलकिट सहायता में नाम कैसे देखे |
- टूलकिट योजना में नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको जनसूचन पोर्टल पर जाना है जिसके बाद आपको श्रमिक LDMS पर क्लिक करना है जहा आप देख सकते है टूलकिट सहायता योजना के लाभार्थियों कि सूचि
- टूलकिट योजना में कितना लाभ मिलता है |
- राजस्थान टूलकिट सहायता योजना में मजदुर को टूल किट के लिए 2000रु सहायता राशी दी जाती है
- टूलकिट सहायता योजना का आवेदन कैसे किया जाता है |
- टूल किट सहायता योजना का आवेदन ऑनलाइन किया जाता है जिन श्रमिको के पास श्रमिक कार्ड (Labour Card) बना है वे मजदुर इस योजना के लिए SSO portel पर जाए और LDMS सर्च करे जिसके बाद अप्लाई स्कीम पर क्लिक कर योजना के लिए आवेदन कर सकते है इसके लिए यहा सम्पूर्ण जानकारी दी गई है
इन जिलो में लागू है लेबर कार्ड टूलकिट योजना
Rajasthan labour Labour Card Rajasthan के सभी जिलो में लागू है जिसमे किसी भी जिले का मजदुर इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है और टूल किट सहायता योजना का लाभ ले सकता है यहा दिखे राजस्थान लेबर कार्ड लिस्ट जिले वाइज
- जिला – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- अजमेर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- अलवर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- बांसवाड़ा – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- बारां – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- बाड़मेर –लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- भरतपुर –लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- भीलवाड़ा – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- बीकानेर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- बूंदी – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- चित्तौड़गढ़ – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- चुरु – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- दौसा जिला – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- धौलपुर जिला – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- डूंगरपुर जिला – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- हनुमानगढ़ – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- जयपुर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- जैसलमेर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- जालौर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- झालावाड़ – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- झुंझुनू – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- जोधपुर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- करौली – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- कोटा – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- नागौर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- पाली – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- प्रतापगढ़ – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- राजसमंद – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- सवाई माधोपुर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- सीकर जिला – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- सिरोही जिला – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- श्रीगंगानगर – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- टोंक जिला – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
- उदयपुर जिला – लेबर कार्ड टूलकिट योजना
औजार टूलकिट सहायता योजना पात्रता
अगर बात करे औजार टूलकिट सहायता योजना कि पात्रता की तो इसमें जो मजदुर लेबर विभाग में पंजीकर्त है वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है कई एसे मजदुर जिन्होंने 5 साल पहले अपना लेबर कार्ड के लिए पंजीयन किया था तो आपको बता दे लेबर कार्ड राजस्थान हर 5 साल बाद रेनुव करवाना होता है |
- आवेदक राजस्थान का मिल निवासी होना चाहिय
- मजदुर की आयु 18 से 60वर्ष होनी चाहिय
- लेबर कार्ड बना हुआ होना चाहिय
- आवेदक के पास ओजार खरीदने का पक्का बिल होना चाहिय
- मजदुर सिर्फ मजदूरी वाले ओजारो पर इस योजना का लाभ ले सकता है
दस्तावेज टूलकिट सहायता योजना पात्रता
Rajasthan Toolkit sahayta Yojana के लिए आवेदन करने के लिए निम्न दस्तावेजज की आवश्यकता होती है जिनकी लिस्ट यहा देख सकते है इन दस्तावेज के साथ लेबर कार्ड धारक इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वय दर्ज कर सकता है और इस योजना का लाभ ले सकता है |
- पंजीयन लेबर कार्ड
- आधार कार्ड
- जन आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ख़रीदे गए ओजार का पक्का बिल
- आवेदक का फोटो
- बैंक पासबुक पहले प्रष्ट की कॉपी
- भरा हुआ आवेदन फॉर्म
राजस्थान लेबर कार्ड कि योजना व लाभ – All Benefites Rajasthan Shrmik Card
Rajasthan BOCW Welfare Board Benefites – श्रमिक कार्ड जिसके बारे में आप जानते ही होंगे जैसे श्रमिक टूलकिट सहायता योजना का लाभ मिलता है वैसे ही श्रमिक कार्ड यानी लेबर कार्ड अन्य कई योजना का लाभ मिलता है ये योजना कोन कोन सी है और कैसे इन योजना का लाभ लिया जाता है कोन कोन इन योजना का लाभ ले सकता है और क्या क्या इन योजना का लाभ मिलता है यहा जाने |
- विवाह पर 55-55 हजार रु की सहायता राशी दी जाती है – शुभशक्ति योजना
- 1.50 लाख रु घर बनाने के लिए – राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना
- छात्रवर्ती योजन में 2 हजार रु लेकर 25 हजार रु सालाना – श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना
- टूलकिट योजना में 2 हजार रु – निर्माण श्रमिक औजार टूलकिट सहायता योजना
- सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना – सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना
- जीवन ज्योति बिमा योजना का अलभ फ्री में – राजस्थान निर्माण श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना
- खाद्य सुरक्षा का लाभ लेबर कार्ड धारक को दिया जाता है
- प्रसूति सहायता योजना गर्भवती महिला के लिए दो प्रसव तक 21-21 हजार रु का लाभ, प्रसूति सहायता योजना
- राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना – राजस्थान दुर्घटना मृत्यु या घायल योजना
- आदि अन्य कई तरह के लाभ सामिल है
Tools Toolkit Help Scheme Application Form Download
औजार टूलकिट सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले Offline आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है जिसे भरकर ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड करना है ऑफलाइन आवेदन आप कैसे डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको SSO Portel पर जाना होता है LDMS सर्च करना होता है और Apply for Scheme पर क्लिक कर आपको आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है इसके लिए आपको ऑनलाइन प्रोसेस में लिंक मिलेगा जिससे आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है आवेदन फॉर्म इस तरह का होगा जो यहा देख सकते है

इस आवेदन फॉर्म में आपको सबसे पहले जानकारी भरनी होती है और सभी दस्तावेज तैयार करने होते है जो आपको ऑनलाइन आवेदन करते समय अपलोड करने होते है तो सबसे पहले आप ये आवेदन फॉर्म तैयार करे डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन प्रोसेस व देख –
औजार टूलकिट सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
राजस्थान लेबर कार्ड टूलकिट सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहा हमने स्टेप By स्टेप जानकारी दी है जिससे आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है औजार टूलकिट सहायता योजना ऑनलाइन अप्लाई के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करे
- सबसे पहले आपको बता आपको SSO ID कि आश्यकता होती है जो आप SSO Portel के माध्यम से स्वय बना सकते है इसके लिए आप जन आधार कार्ड फेसबुक गूगल ईमेल आदि से बना सकते है इसके बाद आपको ऑनलाइन अप्लाई के लिए निम्न स्टेप देखे
- सबसे पहले SSO Portel लॉग इन करे इसके लिए आपको SSO पर जाना है जो इस तरह का होगा

- यहा आप सबसे पहले SSo ID पासवर्ड दर्ज करे और कैप्चा कोड दर्ज करे जिसके बाद आपको लॉग इन पर क्लिक करना है अब आपके सामने SSo Dashboard ओपन होगा जो इस तरह का होगा

- डैशबोर्ड पर आने के बाद आप सबसे पहले सर्च करे LDMS इसके बाद आपके सामने मजदुर का लोगो बना आयगा जो आप Image में देख सकते है LDMS आपको इस पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने LDMS राजस्थान कि ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होगी जो इस तरह की होगी

- यहा आपको सबसे पहले BOCW पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको सामने चार ऑप्शन होंगे आपको यहा Apply for Scheme पर क्लिक करना है
- अब आपके सामने LDMS योजना लिस्ट ओपन होगी जिसमे आपको ऑनलाइन आवेदन लिंक व ऑफलाइन फॉर्म लिंक मिलेगा इस तरह से

- यहा आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है और उसे भरना है जिसके बाद आपको निर्माण श्रमिक ओजार/टूलकिट सहायता योजना पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म ओपन हो जायगा इस तरह से

- इस फॉर्म में आपको सबसे पहले अपने लेबर कार्ड के नंबर दर्ज करना है फिर आपको जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है फिर आपको मजदुर का नाम जिसके लिए आवेदन कर रहे है और उस का आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना है
- इसके बाद आपको निचे कुछ जानकारी सेलेक्ट करनी है और लास्ट में आपको बैंक की जानकारी दर्ज करनी होती है जिसमे आपको खाता धारक का नाम बैंक खाता संख्या IFSC Code आदि
- और लास्ट में डॉक्यूमेंट अपलोड करने है और Submit पर क्लिक कर देना है अब आपका आवेदन फॉर्म सबमिट हो जायगा और आपको आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा
- जब आपका आवेदन फॉर्म अप्प्रूव हो जायगा तब भी आपको SMS के माध्यम से जानकरी मिल जायगी और आपका लाभ आपके बैंक खाते में मिल जायगा
- इस प्रोसेस के माध्यम से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है
राजस्थान औजार टूलकिट सहायता योजना हेल्पलाइन नंबर
संसगर आपको आवेदन करने आदि में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप इन हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है Phone: 0141-2450793 – 181 Email: [email protected] इसके अलावा आपके मन में कोई सवाल है इस योजना को लेकर तो आप कमेंट कर सकते है
नोट- इस आर्टिकल में हमने राजस्थान के श्रमिकों के लिए शुरू की गई श्रमिको औजार टूलकिट सहायता योजना के बारे में बताया है यदि आपको जानकारी अच्छी लगी है तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर अपनी राय जरूर दें इस योजना के बारे में यदि आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं
योजना से जुड़े सवाल जबाब
Q. 1 राजस्थान टूलकिट सहायता का लाभ लेने के लिए लास्ट तारीख
Ans. Rajasthan Toolkit योजना के लिए लेबर कार्ड धारक कभी आवेदन कर सकता है इसके लिए किसी भी प्रकार कि कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है जब आप इस योजना के पात्र होते है तब इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है आपके द्वारा किए गए आवेदन को 90दिन में वेरीफाई किया जाता है
Q. 2 टूलकिट सहायता आवेदन फीस क्या है
Ans. इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार कि कोई फीस नहीं देनी होती है इसके लिए आवेदन फ्री होता है जो लेबर कार्ड धारक स्वय कर सकता है या किसी ई -मित्र के माध्यम से करवा सकता है
Q.3 Labour ToolKit Yojana का लाभ मिटने दिन मिलता है
Ans. राजस्थान लेबर कार्ड कि सभी योजना के लिए प्रति वर्ष एक बजट निर्धारित किया जाता है जिसमे आवेदन करने पर 90 दिन में इस योजना का लाभ मिल जाता है अगर किसी करना वंस 90 दिन में लाभ नहीं मिल पाता है तो आपको अगले बजट में जब होता है आपको आपके बैंक खाते में लाभ मिल जाता है
Pingback: राजस्थान लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म Rajasthan Labour Card Apply Form 2021
Pingback: शुभशक्ति योजना राजस्थान आवेदन फॉर्म-Labour Card Shubh Shkti Yojana Online Form 2021
Pingback: राजस्थान लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म Rajasthan Labour Card Apply Form 2021
Pingback: प्रसूति सहायता योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021- Prasuti Sahayta Yojana
Pingback: राजस्थान निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना आवेदन फॉर्म LDMS Awas Yojana 2021
Pingback: श्रमिक जीवन व भविष्य सुरक्षा योजना 2021 पंजीयन फॉर्म Nirman Shramik Jeevan Bhavishya Suraksha Yojana
Pingback: राजस्थान श्रमिक कार्ड के फायदे 2021 श्रमिक कार्ड कैसे बनाए Rajasthan Shrmik Card Apply
Pingback: क्रेडिट कार्ड कैसे बनाये-How to Make Credit Card
Pingback: प्रधानमंत्री किसान योजना PM Kisan Yojana Online Application