कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना क्या है | kamgar children protsahan rashi yojana application form | कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना ऑनलाइन पंजीकरण | kamgar children protsahan rashi yojana registration form in hindi | कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना के फायदे क्या है |

Kamgar children protsahan rashi yojana – कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि
जिन कामगारों श्रमिकों के बच्चे पढाई में अच्छे नंबर से उतीर्ण होते है उनके बच्चों को हरियाणा सरकार की और से प्रोत्साहन राशि के रूप में आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है ताकि राज्य के गरीब वर्ग के बच्चे उच्च शिक्षा के लिए और अग्रसर हो सके इस कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ केवल कामगार श्रमिक के बच्चे ही ले सकते है बच्चों को इस योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के लाभ के लिए 10 वीं और 12 वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने जरूरी है यानी बच्चों को शैक्षिक उत्क्रिस्ठा लानी जरूरी है कामगार श्रमिक के बच्चे पढना लिखना तो चाहते है
मगर घर की आर्थिक स्तिथि के कमजोर दबाव के चलते वो अपनी पढाई को बीच में छोड़ने को मजदूर हो जाते है बच्चों की शिक्षा के स्तर में हो रही गिरावट को रोकने के उदेश्य से इस कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना को सुरु किया गया है इसमें हर पंजीकृत श्रमिक का 10 और कक्षा 12 वीं में पढने वाला बच्चा छात्रवृति का लाभ ले सकता है कितने नंबर लाने पर कितनी प्रोत्साहन राशि दी जायेगी इनके बारे में जानकारी आपको निचे लिखी पोस्ट को ध्यान से पढने पर मिल जायेगी इस पोस्ट को अधुरा पढ़कर न छोड़े क्योंकि अधूरी जानकारी के कारण बहुत से बच्चे योजना के लाभ से वंचित रह जाते है
कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना क्या है (Kamgar Children Protsahan Rashi Yojana):–
यदि हरिया राज्य के पंजीकृत श्रमिक के बच्चे पढाई में होशियार है और वो 10 वीं या फिर 12 वीं कक्षा में अच्छे अंकों से पास होते है तो उन्हें उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता राशि के रूप में छात्रवृति दी जाती है ये छात्रवृति बच्चों को हरियाणा भवन एवं सनिर्माण क्रम्कार्ल मंडल की और से प्रोत्साहन राशि के रूप में प्रदान की जाती है मगर योजना का लाभ उन्ही बच्चों को दिया जाएगा जो पढाई में काफी ज्यादा अंकों से पास होते है कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना से जुड़ने और मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के लाभ के लिए बच्चों को आवेदन करते समय 10 वीं और 12 वीं कक्षा की अंकतालिका पंजीकरण फॉर्म के साथ कार्यालय में जमा करवानी होगी
Yojana | Kamgar Children Protsahan Rashi Yojana |
State | Haryana |
Official Website | https://hrylabour.gov.in/ |
Update | 2021 |
Yojana Type | Shramik Of Children |
Protsahn Rashi | 21000 To 51000 Ru. |
जिसके बाद बच्चों को पढाई की और अग्रसर होने के लिए निर्धारित की गई छात्रवृति दी जायेगी कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना का फायदा श्रमिक परिवार में तीन बच्चों को दिया जाएगा क्योंकि इस योजना को सिर्फ एक श्रमिक परिवार में तीन बच्चे के लिए लागू किया गया है कामगार मजदूर के चार या फिर पांच बच्चे है तो उनमे से सिर्फ तीन बच्चे इस प्रोत्साहन राशि को पाने के लिए आवेदन कर पायेगे इस योजना में कामगारों के बच्चों को 21000 रूपये से लेकर 51000 रूपये तक की राशि प्रोत्साहन राशि के तहत दी जाती है
ताकि किसी भी गरीब बच्चे की पढाई बिना पैसे के अभाव में न छूटे महत्वपूर्ण जानकारी ये भी बता चलते है की जो कामगार श्रमिक लगातार एक वाढ से निर्धारित किये गये अंशदान को जमा करवाते आ रहे है उन कामगारों के बच्चों को इस कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ लेने का अधिकार है कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ ऑनलाइन भी लिया जा सकता है और ऑफलाइन आवेदन करके भी लाभ लिया जा सकता है इन दोनों आवेदन तरीको के साथ एक जैसे दस्तावेजों की जरूरत होती है दस्तावेजों की जानकारी तथा कितने अंक आने पर कितनी प्रोत्साहन राशि दी जाती है इन सबके बारे में निचे जानकारी दी हुई है
कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना के जरिये मिलने वाली राशि:-
कामगार श्रमिकों के मेधावी बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में 10 वून और 12 वीं कक्षा में अच्छे अंकों से उतीर्ण होते है तो उन्हें सरकार की और से जो प्रोत्साहन राशि दी जाती है उनके बारे में विस्तार से जानकारी निम्न प्रकार से है
- 60% से ज्यादा अंक लाने वाले कामगार के बच्चे को 21000 रूपये की छात्रवृति दी जाती है
- 70% से अधिक अंक लाने वाले बच्चे को 31000 रूपये
- 80% अंक लाने वालों को 41000 रूपये की राशि
- 90% से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को 51000 रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है
हरयाणा लेबर कार्ड से मिलने वाले लाभ व योजनाए
हरयाणा श्रमिक कार्ड से कई तरह की योजना जुड़ी जो मजदूरो को लाभ देती है इन योजना का लाभ मजदुर कार्ड धारक यानी श्रमिक कार्ड धारक ऑनलाइन आवेदन कर ले सकते है यहा देखे हरयाणा लेबर कार्ड की योजनाए |
- मुफ्त भ्रमण सुविधा योजना हरियाणा – फ्री में यात्रा कि छुट मिलती है
- हरियाणा मुख्यमंत्री महिला श्रमिक सम्मान योजना – महिलाओ के सम्मान में कई तरह की सुविधा मिलती है
- श्रमिक को चश्मे के लिए वित्तीय सहायता योजना – चश्मे के लिए सहायता राशी दी जाती है
- हरियाणा कोचिंग कक्षा के लिए वित्तीय सहायता योजना – कोचिंग के लिए सहायता राशी
- औजार टूल किट खरीदने हेतु सहायता योजना
- {हरियाणा} श्रमिक के बच्चे अंधे मूक बधिर दिव्यांग वित्तीय सहायता योजना
- बधिर श्रमिक श्रवण मशीन सहायता योजना
- घातक बिमारी इलाज हेतु सहायता योजना हरियाणा
- प्रोफेशनल/टेक्निकल कोर्सेज के लिए वित्तीय सहायता योजना
- व्यवसायिक/तकनिकी संस्थानों में होस्टल सुविधा हेतु सहायता योजना
- हरियाणा कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना
- कामगार साइकिल सहायता स्कीम – साइकल के लिए 4000रु सहायता
- {हरियाणा} श्रमिक मृत्यु सहायता योजना
- श्रमिक पारिवारिक पेंशन योजना
- श्रमिक मजदूरी क्षतिपूर्ति सहायता योजना
- {हरियाणा} श्रमिक अपंगता पेंशन योजना
- हरियाणा पितृत्व लाभ योजना
- मुख्यमंत्री कर्मचारी सामाजिक सुरक्षा योजना
- अक्षम बच्चों को वित्तीय सहायता योजना -आपदा वितीय सहायता राशी
- हरियाणा श्रमिक मातृत्व लाभ योजना – महिला के प्रसव पर महिला व बच्चे की देख रेख के लिए सहायता राशी दी जाती है
- हरियाणा मकान खरीद /निर्माण हेतु ऋण योजना – घर खरीदने के लिए लोन व सब्सिडी आदि दी जाती है
- श्रमिक अपंगता पेंशन योजना हरियाणा – मजदुर के अपंग होने पर आर्थिक मदद दी जाती है
- श्रमिक कन्यादान योजना – मजदुर कि दी बेटियों को 18 वर्ष की आयु के बाद शादी करने पर 50 हजार तक सहायता राशी दी जाती है
- महिला शिलाई मशीन सहायता – मजदुर महलाओ को शिलाई मशीन वितरण किओ जाती है
- श्रमिक विधवा पेंशन योजना – मजदुर कि पत्नी विधवा होने होने पर ज्यादा पेंशन दी जाती है
- {हरियाणा} दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता योजना – मजदुर कि मर्त्यु होने पर दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहायता
- {हरियाणा} शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता योजना – पढाई के लिए छात्रवर्ती व अन्य हॉस्टल आदि के लिए सहायता
- श्रमिक बच्चों की शादी हेतु सहायता योजना – बेटियों की शादी के लिए सरकार की और से सहायता राशी दी जाती है
हरियाणा कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना का उदेश्य:-
हरियाणा राज्य के भवन और सनिर्माण कर्मकार मंडल की और से लागू की गई इस कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना का मुख्य उदेश है की पंजीकृत कामगार मजदूरों के बच्चे यदि 10 वीं कक्षा या फिर 12 वीं कक्षा में 60% से लेकर 90% अंक लाते है तो उन्हें छात्रवृति के रूप में प्रोत्साहन राशि दी जायेगी उन्हें 21000 रूपये से लेकर 51000 रूपये तक की राशि दी जायेगी ताकि बच्चे उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ सके योजना का लाभ तभी लिया जा सकेगा जब बच्चे परीक्षाओं में शैक्षिक उत्क्रिस्ठा प्राप्त करते है तो कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना में कामगार श्रमिकों के बच्चों को जो राशि दी जाती है वो उनके बैंक खाते में भेजी जाती है
ताकि बच्चे इस राशि को निकालकर उसे उच्च शिक्षा के लिए काम में ले सके यदि पंजीकृत श्रमिक की किसी कारणवंस मृत्यु हो जाती है तो भी उसके बच्चों को पढाई के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में इस राशि का लाभ दिया जाएगा हरियाणा राज्य में कामगार मजदूरों के बच्चों के शिक्षा के स्तर में वृद्धि लाने के उदेश्य से इस कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना को पुरे हरियाणा प्रदेश में लागू किया गया है
वार्षीक आय कितनी होनी चाहिए?
पंजीकृत श्रमिक के बच्चों को इस कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ तभी दिया जाएगा जब बच्चे के परिवार की सालाना आय 3 लाख रूपये से अधिक नही है जो श्रमिक गरीबी रेखा से निचे अपना जीवन यापन करके बच्चों को पढाई करते है उनके बच्चे इस Scheme का लाभ ले सकते है
प्रमुख पात्रता:-
- कामगार मजदूर के पास एक वर्ष का सदस्यता प्रमाण पत्र (श्रमिक कार्ड) होना चाहिए
- बच्चे 10 वीं और 12 वी कक्षा में अधिक अंक लाते है तभी इस योजना का लाभ ले सकते है
- पढाई में अधिक अंक लाने के बाद 3 वर्ष तक इस योजना का लाभ लिया जा सकता है
- श्रमिक वर्ग में शामिल परिवारों के बचों को लाभ दिया जाएगा
- हरियाणा राज्य के जो स्थाई निवासी बच्चों को इस कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना का लाभ दिया जाएगा
- एक पंजीकृत श्रमिक परिवार में 3 बच्चों को लाभ दिया जाएगा
कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना के लाभ कोनसे है?
- इस योजना में कामगार श्रमिक के बच्चों को अच्छे अंक लाने पर 21000 रूपये से लेकर 51000 रूपये तक की राशि प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जायेगी
- श्रमिक की मृत्यु हो जाने के बाद भी बच्चे इस योजना का लाभ ले सकते है
- कामगारों के बच्चों के शिक्षा के स्तर को बढाने के लिए इस योजना को सुरु किया गया है
- श्रमिक बच्चे उच्च शिक्षा की और बढ़ेगे
कोन कोनसे दस्तावेज जरूरी है?
- श्रमिक के बच्चे की 10 वीं और 12 वीं कक्षा की अंकतालिका
- आधार कार्ड
- श्रमिक का आधार कार्ड
- बैंक खाता संख्या
- राशन कार्ड
- बच्चे का बैंक खाता संख्या
- श्रमिक का पेन कार्ड
हरियाणा कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
सबसे पहले आपको हरयाणा लेबर कार्ड पोर्टल BOCW को पंजियन करना होगा जिसके बाद आप इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है पंजीयन करने के लिए आप निम्न स्टेप को फॉलो करे |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए https://hrylabour.gov.in/
- इसके बाद आपके सामने होम पेज ऑपन होगा जिसमे आपको मेनू बार E-Sevvice पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको Hry Labour Welfare Board पर क्लिक करे

- यहा आप जैसे ही Hry Labour Welfare Board पर क्लिक करते है आपके सामने नया पेज ऑपन होगा जिसमे आपको जानकारी मिलेगी
- आपको जानकारी पढ़ लेने है जिसके बाद आपको निचे बॉक्स में टिक कर Submit पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा जिसमे आपको आधार संख्या दर्ज करनी है जिसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है

- यहा आपको आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको और सबमिट पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल पर एक SMS जायगा जिससे आपको वेरीफाई करवाना है
- इसके बाद आपको अन्य जानकारी दर्ज कर ID Password बना है जो आपको ईमेल व फ़ोन पर मिलेगा |
- जिसके बाद आपको लॉग इन करना हिया लॉग इन करने के बाद आपको Labour सर्च करना है और इसके बाद आपके सामने योजना के लिए आपली का फॉर्म आयगा आपको उस पर क्लिक करना है और आवेदन फॉर्म भरकर सबमिट करना है
- इसी तरह आप ऑनलाइन लेबर कार्ड योजना के लिए आवेदन कर सकते है |
कामगारों के बच्चों को प्रोत्साहन राशि योजना के पंजीकरण विधि क्या है?
- इस योजना का लाभ श्रमिक ऑफलाइन तरीके से श्रम विभाग के कार्यालय में जाकर के बताये गये प्रमुख दस्तावेजों की मदद से ले सकता है
- ऑफलाइन आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषणा पत्र डाउनलोड करके कार्यालय में दस्तावेजों के साथ में जमा करवा दे

- श्रमिक चाहे तो ऑनलाइन ई-मित्र की दूकान पर जाकर के भी ऑनलाइन छात्रवृति के लिए पंजीकरण फॉर्म भरवा सकता है