छत्तीसगढ़ साईकल योजना 2022, श्रमिक साईकल योजना छत्तीसगढ़ आवेदन फॉर्म, Shramik Cycle Yojana Chhattisgarh Application Form, लेबर कार्ड साइकल योजना क्या है, CG Shramik Cycle Yojana, छत्तीसगढ़ के श्रमिको को फ्री साईकल, मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सायकल सहायता योजना, श्रमिक साईकल योजना छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड योजना – मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सायकल सहायता योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरो को जिनकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष उनको मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सायकल सहायता योजना के तहत फ्री साईकल छत्तीसगढ़ BOCW विभाग द्वारा दी जाती है अगर आपको नहीं पता श्रमिक साईकल योजना का लाभ कैसे मिलता है व कैसे इस योजना का लाभ लिया जाता है तो आपको बता दे इसके लिए आपके पास श्रमिक डायरी (Labour Card) होना बहुत ही जरुरी है तभी इस योजना का लाभ मिलता है जो मजदुर BOCW Labour विभाग में पंजीकर्त है उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है
अगर आपके पास लेबर कार्ड है या बना चाहते है और इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो कैसे ले सकते है इसके लिए इस आर्टिकल में आपको श्रमिक साईकल योजना छत्तीसगढ़ की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी कैसे आपको श्रमिक कार्ड बनवाना है कैसे आप श्रमिक साईकल योजना के लिए आवेदन कर सकते है कोन इसके लिए आवेदन कर सकता है आदि जानकरी |
मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सायकल सहायता योजना – Chief Minister Shramik Cycle Scheme Chhattisgarh
मजदूरी करने वाले मजदूरो को कई किलोमीटर तक चलकर भी जाना पड़ता है अगर किसी भी शहर का मजदुर काम करता है तो एसे मजदुर भी होते है जो पैदल अपने घर से दूर काम करने जाते है और इन मजदूरो के पास पैसे भी नहीं होते की कई वाईक साईकल आदि खरीद सके इसे में सरकार ने मजदूरो को यह साईकल की सुविधा देने की घोषणा की है जो मजदुर अपने घर से दूर कार्य करते है उन मजदूरो को समय के साथ आराम भी मिले इसके लिए फ्री साईकल योजना शुरू कर |
CHHATTISGARH LABOUR CARD
छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड साईकल योजना का लाभ कैसे मिलता है
सबसे पहले आपको बता दे हम इस आर्टिकल में कही लेबर कार्ड कही श्रमिक कार्ड और कही मजदुर कार्ड शब्द का उपयोग कर रहे है तो आपको बताना चाहते है की श्रमिक कार्ड को लेबर कार्ड कहते है व मजदुर कार्ड कहते है तीनो नाम एक ही दस्तावेज का अगर बात करे लेबर कार्ड साईकल योजना के लाभ तो इसके लिए आपके पास लेबर कार्ड होना चाहिय आप लेबर विभाग BOCW में पंज्कार्ट होने चाहिय तभी इस योजना का लाभ मिलता है लेबर कार्ड कैसे बना सकते है |
लेबर कार्ड मजदुर ऑनलाइन आवेदन कर बनवा सकते है इसके लिए अगर मजदुर ने एक वर्ष में असंगठित क्षेत्र में 100 दिन कार्य किया है तो अप्लाई कर सकता है इसके लिए आधार कार्ड बैंक पास बुक 100दिन कार्य का विवरण व मजदुर का फोटो के साथ आवेदन कर सकते है आवेदन कैसे किया जाता है इसके लिए आप यहा अधिक देख सकते है – छतीसगढ़ लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म ऑनलाइन
मुख्यमंत्री श्रमिक साईकल योजना की पात्रता क्या है – किसे मिलता फ्री साईकल योजना का लाभ
फ्री साईकल योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करता निम्न पात्रता पूरी करता हो वो मजदुर इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है यहा देखे मुख्यमंत्री श्रमिक साईकल योजना की पात्रता सूचि
- मजदुर मंडल में पंजीकर्त होन चाहिय
- श्रमिक की आयु 18 से 40 वर्ष आयु होनी चाहिय
- श्रमिक छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना चाहिय
- लेबर कार्ड ACTIVATE होना चाहिय यानी अगर पुराना लेबर कार्ड बना है तो नवीनीकरण करवाया होना चाहिय
- मजदुर का गत वर्ष में 90 कार्य इया होना चाहिय
- मद्जुर के पास पहले से कोई साधन नहीं चाहिय
- इन पत्र्ताओ के साथ फ्री साईकल योजना के लिए आवेदन कर सकते है
श्रमिक साईकल योजना के लिए आवश्यक दस्तावेक
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करते है तो आपको क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होती यहा देख अप्लाई दस्तावेज लिस्ट
- मजदुर कार्ड जो मंडल द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिय Mazdur Card which should be issued by the Board
- आवेदन करता का आधार कार्ड Aadhar card of the applicant
- राशन कार्ड Ration card
- बैंक खाता पास बुक bank account pass book
- ठेकेदार द्वारा प्रमाणित कार्य विवरण या नरेगा जॉब कार्ड आदि – Work details or NREGA job card etc. certified by the contractor
- आवेदन फॉर्म application form
मुख्यमंत्री श्रमिक साईकल योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड अप्लाई प्रोसेस
फ्री साईकल योजना के लिए आवेदन कैसे किया जाता है कैसे आप इस योजना के लिए आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते है इसके लिए आप यहा सम्पूर्ण जानकारी दी गई है |
- सबसे पहले आपको एक आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा इसके लिए आप सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाए
- यहा आपको मेनू बार में असंगठित कर्मकार मंडल पर क्लिक करना है जिसके बाद ड्रापडाउन ऑपन होगा जिसमे आपको योजना आवेदन फार्म डाऊनलोड करें पर क्लिक करना है |

- यहा आप जैसे योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे पर क्लिक करते है जिसके बाद नया पेज ऑपन होगा जिसमे आपको सभी योजना के आवेदन फॉर्म की सूचि मिलेगी
- आपको मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सायकल सहायता योजना पर क्लिक करना है जिसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ऑपन होगा जिसे आपको डाउनलोड करना है
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म को भरकर सम्बन्धित कार्यलय श्रमिक विभाग कार्यलय में या फिर आप ऑनलाइन भी इसके लिए अप्लाई कर सकते है
ऑनलाइन आवेदन कैसे करे श्रमिक साईकल योजना का
इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए यहा देखे सम्पूर्ण जानकारी स्टेप by स्टेप
- सबसे पहले आपको अधिकारी वेबसाइट पर जाना है – https://cglabour.nic.in/
- यहा जाने के बाद आपके सामने होम पेज ऑपन होगा

- यहा आपको असंगठित कर्मकार मंडल के आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने ड्रापडाउन ऑपन होगा जिसमे आपको योजना एवं अधिसूचनाये वाले कॉलम में आवेदन करे पर क्लिक करना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ऑपन होगा जिसमे आपको सबसे पहले अपना जिला सेलेक्ट करना होगा | फिर आपको अपने श्रमिक कार्ड पंजीयन संख्या दर्ज करनी होगी |
- जिसके बाद हिताधाकारी का नाम पिता का नाम आदि दर्ज करे
- इसके बाद आपको विवरण देख पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आपके श्रमिक कार्ड का कुछ विवरण व फॉर्म ऑपन होगा जिसमे आपको आगे मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है
- इसके बाद आपको सभी दस्तावेज अपलोड करने होते है और लास्ट में आपको सबमिट पर क्लिक करना है आवेदन फॉर्म में आपको योजना का नाम आदि जानकारी सेलेक्ट करनी होती है
टोकरी सहायता योजना छत्तीसगढ़ |
छतीसगढ़ लेबर कार्ड लिस्ट |
मुख्यमंत्री श्रमिक साईकल योजना |
छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड रिन्यू कैसे करवाए |
छतीसगढ़ लेबर कार्ड पंजीयन फॉर्म |
छत्तीसगढ़ लेबर कार्ड योजना लिस्ट
मजदूरो को किन किन योजना का लाभ मिलता है इसके लिए यहा लिस्ट देखे छत्तीसगढ़ के असंगठित क्षेत्र के मजदुर कोन कोन सी योजना का लाभ ले सकते है |
- मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार सायकल सहायता योजना :-
- पंजीकृत महिला असंगठित कर्मकार जिसकी आयु 18 से 40 वर्ष हो, को मण्डल व्दारा सायकल प्रदाय किया जावेगा।
- 2 मुख्यममंत्री असंगठित कर्मकार सिलाई मशीन सहायता योजना :-
- पंजीकृत महिला असंगठित कर्मकार जिसकी आयु 18 से 50 वर्ष हो, को मण्डल व्दारा सिलाई मशीन प्रदाय किया जावेगा|
- 3 मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार गंभीर बीमारी चिकित्सा सहायता योजना :-
- योजना के अंतर्गत पंजीकृत असंगठित कर्मकार जिसकी आयु 18 से 60 वर्ष की आयु समूह हो, को मण्डल व्दारा राशि रूपये 50 हजार तक चिकित्सा सहायता अथवा ईलाज में हुए वास्तविक व्यय जो भी कम हो प्रदाय किया जावेगा गंभीर बीमारी जैसे किडनी, कैंसर, सिकलिंग (सिकलसेल एनीमिया), हृदय रोग एवं लकवा योजना हेतु लाभ की पात्रता में हितग्राही का 90 दिवस पूर्व मंडल में पंजीयन
- 4 मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार रिक्शा-सहायता योजना
- योजना के अंतर्गत प्रदेश में सायकल रिक्शा चलाने वाले पंजीकृत असंगठित कर्मकार को सायकल रिक्शा हेतु स्वयं के व्दारा 25 प्रतिशत अंशदान करने पर 75 प्रतिशत अथवा रूपये 5,000/- वास्तविक लागत का जो भी कम हो, की सहायता प्रदाय पंजीकृत कर्मकार की आयु 18 से 45 वर्ष
- 5 मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार समाचार पत्र हाॅकर सायकल योजना :-
- प्रदेश के पंजीकृत असंगठित समाचार-पत्र बांटने वाले (हाॅकर) को मंडल व्दारा सीएसआईडीसी द्वारा निर्धारित सायकल की दर के बराबर राशि हितग्राही के खाते में हस्तांतरित की जायेगी।
- 6 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
- योजना के अंतर्गत 18 से 59 वर्ष की आयु समूह के पंजीकृत असंगठित कर्मकार की सामान्य मृत्यु पर रूपये 30 हजार, दुर्घटना से मृत्यु होने पर रूपये 75 हजार तथा दुर्घटना में एक अंग अथवा एक हाथ/पांव अक्षम होने पर रूपये 37,500/- मण्डल व्दारा प्रदाय पंजीकृत असंगठित कर्मकार के बच्चों को, जो कक्षा 9वीं से 12वीं तक एवं आईटीआई में अध्ययनरत् है, को राशि रूपये 100/- प्रतिमाह के मान से छात्रवृत्ति देय
- 7 मुख्यमंत्री असंगठित कर्मकार स्वावलंबन पेंशन योजना:-
- योजना के अंतर्गत 18 से 60 वर्ष आयु समूह के पंजीकृत असंगठित कर्मकार को वर्ष में उनके व्दारा जमा राशि से पेंशन प्रदाय मण्डल द्वारा राशि रूपये 1,000/- प्रति श्रमिक, पीएफआरडीए व्दारा केन्द्रांश राशि रूपये 1,000/- तथा पंजीकृत असंगठित कर्मकार व्दारा अपना अंशदान राशि रूपये 1,000/- जमा किया जावेगा
- 8 सफाई कर्मकार हेतु आवश्यक उपकरण सहायता योजना:-
- 1) इस योजना के अंतर्गत 18 से 60 वर्ष आयु के मंडल में पंजीकृत सफाई कर्मकार को प्रतिवर्ष दस्ताने,मास्क एवं एप्रन हेतु 700/- रूपये प्रदान किया जावेगा|
- 2) राज्य शाशन के सामानांतर किसी अन्य योजना से सहायता प्राप्त करने कि स्थिति में इस योजना का लाभ नही मिलेगा |
- 9 मुख्यमंत्री कोटवार सायकल एवं टार्च सहायता योजना :-
- योजना के अंतर्गत असंगठित कर्मकार को सायकल हेतु राशि रूपये 3,000/- अथवा सीएसआईडीसी व्दारा सायकल हेतु निर्धारित दर जो कम हो एवं टार्च हेतु राशि रूपये 750/- प्रति असंगठित कर्मकार को प्रदाय
- 10 मुख्यमंत्री राऊत, चरवाहा एवं दुध दुहने वाले सायकल सहायता योजना
- योजना के अंतर्गत असंगठित कर्मकार को सायकल हेतु राशि रूपये 3,000/- अथवा सीएसआईडीसी व्दारा सायकल हेतु निर्धारित दर जो कम हो प्रति असंगठित कर्मकार को प्रदाय
- 11 सफाई कर्मकार के बच्चे हेतु छात्रवृत्ति योजना
- हितलाभ- रूपये 1000/- से रूपये 15000/-
- पात्रता – पंजीकृत सफाई कर्मकार के अध्यनरत दो पुत्र/पुत्रियों को छात्रवृत्ति प्रदान किया जावेगा|
- 12 सफाई कर्मकार के पुत्र/पुत्री हेतु विशेष कोचिंग योजना
- हितलाभ- कक्षा दसवी एवं उससे उच्च कक्षाओ में अध्यनरत पुत्र/पुत्री(दो संतान) को इंजिनियरिंग, चिकित्सा सीए,एमबीए अथवा अन्य व्य्व्शायिक शिक्षा में प्रवेश हेतु विशेष कोचिंग लगने वाला शुल्क मंडल व्दारा देय होगा
- पात्रता – पंजीकृत सफाई कर्मकारों के अध्यन दो पुत्र/पुत्री को छात्रवृत्ति प्रदान किया जावेगा | मंडल में सफाई कर्मकार के रूप पंजीकृत होना अनिवार्य है|
- 13 सफाई कर्मकार बाह्य रोगी चिकित्सा सहायता योजना
- हितलाभ- पंजीकृत सफाई कर्मकार अथवा उनके परिवार के सदस्य को स्वास्थ परिक्षण सहायता रूपये 2000 तक चिकित्सा सहायता
- पात्रता – 18 वर्ष से 60 वर्ष के सफाई कामगार एवं उनके परिवार के सदस्य(पति,पत्नी,पुत्र एवं पुत्री) जिनका उल्लेख पंजीयन कार्ड में है| मंडल मंडल में सफाई कर्मकार के रूप पंजीकृत होना अनिवार्य है
- 14 सफाई कर्मकार पुत्र /पुत्री सायकल सहायता योजना
- हितलाभ- पंजीकृत सफाई कर्मकार के पुत्र/पुत्री (दो संतान तक) यदि वे शाला /विश्वविद्यालय में अध्यनरत है तथा शिक्षा विभाग से सायकल सहायता योजना का लाभ नहीं हुआ है को प्रदाय किया जावेगा|
- पात्रता – पंजीकृत सफाई कर्मकरों के अध्यनरत दो पुत्र/पुत्रियों को सायकल प्रदान किया जावेगा| मंडल में सफाई कर्मकाल के रूप पंजीकृत होना अनिवार्य है
- 15 सफाई कर्मकार प्रसूति सहायता योजना
- हितलाभ-गर्भधारण के प्रथम तिमाही(तीसरे माह में ) रूपये 4200/- तृतीय तिमाही (आठवे माह) रूपये 2800/- प्रसूति लाभ एवं रूपये 3000/- पितृत्व अवकाश के आवाज में प्रदाय किया जाना प्रावधानित है
- पात्रता – पुरुष या महिला सफाई कर्मकार मंडल में के रूप पंजीकृत होना अनिवार्य है| मंडल में सफाई कर्मकार के रूप पंजीकृत होना अनिवार्य है|
- 16 सफाई कर्मकार विवाह योजना
- हितलाभ-इस योजना के अंतर्गत रूपये 15000/- प्रति विवाह सहायता देय होगी|
- पात्रता – पंजीकृत महिला सफाई कर्मकार के स्वम के विवाह /एक बार पुर्नविवाह अथवा सफाई कर्मकाल हिताधिकारी के धर्मज या विधिमान्य गोद ली गयी या शौतेली पुत्री जिनकी आयु विवाह के समय १८ वर्ष से कम नहीं हो|(दो पुत्रियों पर ही देय होगा) मंडल में सफाई कर्मकार के रूप पंजीकृत होना अनिवार्य है|
- 17 सफाई कर्मकाल कौशल उन्नयन
- हितलाभ-योजना के अंतर्गत समय-समय पर राज्य शहं के तकनिकी शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हांकित व्यवसाय हेत मंडल द्वारा पंजीकृत कर्मकारों एवं उनके परिवारों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जावेगा|
- पात्रता – मंडल में सफाई कर्मकार के रूप पंजीकृत होना अनिवार्य है| मंडल में सफाई कर्मकार के रूप पंजीकृत होना अनिवार्य है|
ठेका श्रमिक,घरेलु महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक के बच्चो हेतु छात्रवृत्ति योजना हितलाभ-रूपये 500/- से 5000/- पात्रता – पंजीकृत ठेका श्रमिक,घरेलु महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक अध्यनरत दो पुत्र/पुत्रियों को छात्रवृत्ति प्रदान किया जावेगा| मंडल में ठेका श्रमिक,घरेलु कामगार एवं हमाल श्रमिको के रूप में पंजीकृत होना अनिवार्य है| छात्र/छात्राओं को व्यवसायिक पाठ्यक्रम में न्यूनतम एक वर्ष के अध्यन की अनिवार्यता होगी | |||||
19 | घरेलु कामगार सायकल,छतरी,चप्पल/जूता सहायता योजना हितलाभ-इस योजना में सायकल,छतरी,चप्पल/जूता प्रदाय किया जावेगा| पात्रता – राज्य शासन द्वारा संचालित अन्य सामान्तर किसी अन्य योजना से लाभ प्राप्त नहीं किया गया हो| | ||||
20 | ठेका श्रमिक, एवं हमाल श्रमिक बाह्य रोगी चिकित्सा सहायता योजना हितलाभ-पंजीकृत ठेका श्रमिक, एवं हमाल श्रमिक को स्वास्थ्य परिक्षण सहायता रूपये 2000 तक चिकित्सा सहायता प्रदाय किया जावेगा| पात्रता – इस योजना में आयु वर्ष 18 से 60 वर्ष मंडल में ठेका श्रमिक, एवं हमाल श्रमिक के रूप पंजीकृत होना अनिवार्य है | ||||
21 | हमाल हेतु जूता,हुक एवं महिला हमाल हेतु सुपा और टोकरी सहायता योजना हितलाभ-पंजीकृत असंगठित हमाल कर्मकार को जूता,हुक एवं महिला हमाल हेतु सुपा और टोकरी का लाभ प्रदाय किया जावेगा पात्रता – इस योजना का लाभ 18 से 60 वर्ष के हितग्राही पत्र होंगे| | ||||
22 | ठेका श्रमिक, घरेलु महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक प्रसूति सहायता योजना हितलाभ-गर्भधारण के प्रथम तिमाही(तीसरे माह में ) रूपये 4200/- तृतीय तिमाही (आठवे माह) रूपये 2800/- प्रसूति लाभ एवं रूपये 3000/- पितृत्व अवकाश के आवाज में प्रदाय किया जाना प्रावधानित है| पात्रता – पुरुष या महिला ठेका श्रमिक, घरेलु महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक मंडल में के रूप पंजीकृत होना अनिवार्य है| | ||||
23 | ठेका श्रमिक घरेलु महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक विवाह योजना हितलाभ-इस योजना के अंतर्गत 15000/- प्रति विवाह सहायता देय होगी | पात्रता – पंजीकृत ठेका श्रमिक घरेलु महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक के स्वम के विवाह एक बार पुर्नविवाह अथवा ठेका श्रमिक घरेलु महिला कामगार एवं हमाल श्रमिक हिताधिकारी के धर्मज या विधिमान्य गोद ली गयी या सौतेली पुत्री जिनकी आयु विवाह के समय १८ वर्ष से कम नहीं हो | (दो पुत्रियों में ही देय होगा) | ||||
24 | घरेलु महिला कामगार कौशल उन्नयन एवं ठेका श्रमिक, हमाल कामगार परिवार सश्तिकरण योजना हितलाभ-इस योजना के अंतर्गत समय – समय पर राज्य शासन के तकनिकी शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हांकित व्यवसाय हेतु मंडल द्वारा पंजीकृत कर्मकारो एवं उनके परिवार के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जावेगा| पात्रता – मंडल में घरेलु कामगार कौशल उन्नयन एवं ठेका श्रमिक, हमाल कामगार के रूप में पंजीकृत होना अनिवार्य है| |
श्रमिक साईकल योजना हेल्पलाइन नंबर – Shramik Cycle Yojana Helpline Number
अगर आपको इस योजना का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप हेल्पलाइन सिकायत नंबर पर सहायता प्राप्त कर सकते है इसके लिए आप विभाग के सभी हेल्पलाइन नंबर कैसे देख सकते है इसके लिए यहा देखे
- सबसे पहले आपको लेबर कार्ड की अधिकारी वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपके सामने होम पेज ऑपन जिसमे आपको निचे CONTACT US ऑप्शन दिखाई देगा
- आपको इस पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपके सामने नया अप्गे ऑपन होगा

- इस पेज में आपको विभाग के सभी हेल्पलाइन नंबर मिल जायगे इसके अलावा भी आप ऑनलाइन सिकायत दर्ज करवा सकते है
- इन नंबर पर सम्पर्क कर सहायता आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है
- श्रमिक कार्ड 2021 के फायदे कैसे ले
- labour Card Official Website List State Wise
- Shrmik Card Answar Online Public
- श्रमिक कार्ड क्या होता है व इसके लाभ क्या क्या है
- प्रधानमंत्री अन्न योजना फ्री राशन वितरण
इस आर्टिकल में छत्तीसगढ़ श्रमिक साइकिल सहायता योजना के बारे में जानकारी हमारी ओर से बताई गई है जो आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में बताएं ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए आप हमारी इस वेबसाइट के माध्यम से छत्तीसगढ़ श्रमिकों के लिए नई नई योजनाओं के बारे में जान सकते हैं यदि जानकारी आपको अच्छी लगे तो इसे आगे भी शेयर करें