Anath pension yojana apply form | अनाथ पेंशन योजना के लाभ | anath pension yojana online apply | अनाथ पेंशन योजना ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया क्या है | anath pension yojana in hindi application form | anath pension yojana 2021 jharkhand | अनाथ पेंशन योजना के आवेदन के बारे में जानकारी | अनाथ पेंशन योजना झारखण्ड क्या है |

झारखण्ड राज्य में जिन पंजीकृत श्रमिकों की मृत्यु हो जाती है उनके अनाथ बच्चों को इस अनाथ पेंशन योजना के तहत हर महीने पेंशन राशि का लाभ प्रदान करने का प्रावधान बनाया गया है इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक को जितनी पेंशन राशि दी जाती है उसका 50% भाग उसके अनाथ बच्चों को जीवन यापन करने के उदेश्य से पेंशन राशि दी जायेगी अनाथ पेंशन योजना का लाभ तभी दिया जाएगा जब श्रमिक की मृत्यु हो जाती है और बच्चों का पालन पोषण करने वाला कोई नही होता है
तो इस योजना के तहत इतना ही नही श्रमिक की मृत्यु के बाद बच्चों की शिक्षा आदि पर लगने वाले पुरे खर्चे का वहन भी झारखण्ड सरकार की और से किया जाता है ताकि बच्चे उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके और रोजगार को प्राप्त कर सके इस अनाथ पेंशन योजना के तहत श्रमिक के बच्चों को ऑफलाइन आवेदन करवाना होगा जिसके बाद उन्हें हर महीने 500 रूपये की पेंशन राशि प्रदान की जायेगी वैसे और भी बहुत सी योजनाओं को झारखण्ड सरकार की और से श्रमिक और श्रमिकों के बच्चों के लिया सुरु किया गया है इनके बारे में भी जानकारी आपको निचे मिल जायेगी
अनाथ पेंशन योजना (Anath Pension Yojana Online Registration Form) क्या है?
जिन बच्चे के माता पिता की मृत्यु हो जाती है उनको अपना जीवन निर्वाह करने में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है उन्हें अपने जीवन में दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में परेशानी होती है ऐसे अनाथ बच्चों को झारखण्ड सरकार की और से अब हर महीने 500 रूपये की पेंशन राशि मुहहिया करवाई जाती है इस राशि को अनाथ बच्चों के बैंक खाते में भेजी जायेगी मगर योजना का लाभ उन्ही बच्चों को दिया जाएगा जिनके माता या पिता श्रमिक है क्योंकि जिन बच्चों के माता पिता श्रमिक नही है
उन्हें इस Anath Pension Yojana Online Registration Formअनाथ पेंशन योजना का लाभ नही दिया जाएगा और श्रमिक भी पंजीकृत होने जरूरी है जिनके पास झारखण्ड सरकार के श्रम समाधान विभाग की और से अजारी किया गया श्रमिक कार्ड है उन्ही श्रमिकों के बच्चों को श्रमिक की मृत्यु के बाद हर महीने 500 रूपये की पेंशन राशि दी जायेगी इस पेंशन राशि में झारखण्ड सरकार की तरफ से हर साल बढ़ोतरी की जाती है क्योंकि आधुनिक युग के साथ साथ महंगाई को बढ़ते देख कर सरकार की और से पेंशन राशि में भी बढ़ोतरी कर दी जाती है
इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई नही किया जा सकेगा क्योंकि इसकी आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दी गई है मगर उस वेबसाइट के अमध्य्म से आप अनाथ पेंशन योजना के बारे में और भी जानकारी प्राप्त कर सकते है मगर ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है
Yojana | Anath Pension Yojana |
Yojana Type | Shramik Children Pension Yojana |
Official Website | https://shramadhan.jharkhand.gov.in/schemmeDetailsShow.action |
Update | 2021 |
State | Jharkhand |
Anath Pension Yojana के लिए बच्चों की आयु कितनी होनी चाहिए?
पंजीकृत श्रमिको की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार में जो बच्चे अनाथ हो जाते है उन्हे हर महीने पेंशन राशि दी जाती है मगर इस पेंशन राशि के लिए बच्चे की आयु 18 साल से कम नही होनी चाहिए और 18 साल की आयु पूर्ण होने के बाद बच्चों को झारखण्ड सरकार की और से तय की गई पेंशन राशि हर महीने दे दी जायेगी जिन अनाथ बच्चों की आयु 18 साल से कम है उन्हें इस Anath Pension Yojana में शामिल करके पेंशन राशि नही दी जायेगी
अनाथ पेंशन योजना का प्रमुख उदेश्य:-
इस अनाथ पेंशन योजना को सुरु करने के पीछे झारखण्ड सरकार का मुख्य उदेश्य यही है की झारखण्ड राज्य में बहुत से ऐसे बच्चे है जिनके माता पिता की मृत्यु हो जाती है जिसके बाद बच्चों का पालन पोषण करने वाला कोई नही होता है ऐसे में बच्चों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है बहुत से बच्चे तो माता पिता की सर से छायाँ उठ जाने से गलत रास्ते पर निकल पड़ते है और बहुत बड़े बड़े अपराधों में फंस जाते है बच्चे शिक्षा नही ग्रहण कर पाते है ऐसे बच्चों को इस अनाथ पेंशन योजना के तहत निर्धारित की गई पेंशन राशि हर महीने दी जायेगी
पेंशन राशि उन्ही अनाथ बच्चों को मिलेगी जिनके पिता या माता श्रमिक है और लेबर कार्ड बनवा रखा है जिनके पास लेबर कार्ड नही है और श्रमिक है उनके बच्चों को अनाथ पेंशन राशि मुहहिया नही करवाई जायेगी इस पेंशन राशी से बच्चे अपना जीवन यापन आसानी से कर पायेगे इसमें झारखण्ड सरकार की और से हर महीने 500 रूपये की पेंशन राशि दी जायेगी जो बच्चों के बैंक खाते में हर महीने DBT के माध्यम से भेज दी जायेगी इस राशि को प्राप्त करने हेतु श्रमिक के अनाथ बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन आसानी से करवा सकते है
गोद लिए बच्चों को लाभ नही दिया जाएगा:-
श्रमिक की मृत्यु के बाद बच्चे को यदि कोई व्यक्ति गोद ले लेता है तो उस बच्चे को अनाथ पेंशन योजना के तहत हर महीने पेंशन राशि का भागीदार नही माना जाएगा क्योंकि गोद लेने के बाद बच्चे का पालन पोषण आसानी से हो जाता है
अनाथ पेंशन योजना के लिए योग्यता के बारे में:-
- पंजीकृत श्रमिक के बच्चों को इस अनाथ पेंशन योजना में शामिल किया जाएगा
- श्रमिक की मृत्यु के आबाद अनाथ बच्चे को इस योजना में शामिल करके पेंशन राशि दी जायेगी
- बच्चे के नाम से बैंक खाता होना जरूरी है तभी पेंशन राशि प्रदान की जा सकेगी
- यदि श्रमिक की मृत्यु के बाद उसके बच्चे को गोद ले लिया जाता है तो वह बच्चा इस अनाथ पेंशन योजना का लाभ नही ले पायेगा
- झारखण्ड राज्य के स्थाई अनाथ बच्चों को हर महीने पेंशन राशि दी जाएगी
- अगर नाथ बच्चे किसी और योजना के तहत पेंशन राशि ले रहे है तो इस अनाथ पेंशन योजना का लाभ नही ले सकते है
- अनाथ बच्चों की आयु 18 साल से कम नही होनी चाहिए
अनाथ पेंशन योजना से लाभ क्या क्या है?
- प्रत्येक महीने श्रमिक के अनाथ बच्चों को निर्धारित 500 रूपये की पेंशन राशि दी जायेगी
- अनाथ बच्चों को पेंशन राशि के रूप में वित्तीय सहायता राशि देना ही इसका मुख्य उदेश्य है
- अनाथ बच्चे अपना जीवन आसानी से गुजार सकेगे
- पेंशन राशि झारखण्ड राज्य के अनाथ बच्चों के खाते में दी जाने वाली है
स्कीम के लाभ के लिए दस्तावेज कोन कोनसे है?
- श्रमिक माता या पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र जरूरी है
- अनाथ बच्चे का आधार कार्ड
- उसका बैंक खाता संख्या
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- बच्चे का मोबाइल नंबर
- किसी अन्य योजना के नथत पेंशन राशि प्राप्त नही की है इसका प्रमाण
- मजदूर नि:शक्तता पेंशन योजना
- मजदूर पुत्री विवाह अनुदान योजना
- झारखण्ड मजदूर पेंशन अनुदान योजना
- {झारखण्ड} मजदूर अंत्येस्टि अनुदान योजना
- चिकित्सा प्रतिपूर्ति अनुदान योजना
- {झारखण्ड} मजदूर औजार अनुदान योजना
- मजदूर साइकिल अनुदान योजना
- निर्माण श्रमिक दुर्घटना/मृत्यु अनुदान योजना
- {झारखण्ड} मेधावी पुत्र/पुत्री छात्रवृति योजना
- {झारखण्ड} परिवार पेंशन योजना
- समेकित आम आदमी बिमा सहायता योजना
- अनाथ पेंशन योजना झारखण्ड
- निर्माण श्रमिक सेफ्टी किट योजना
अनाथ पेंशन योजना के रजिस्ट्रेशन के बारे में:-
झारखण्ड सरकार की इस अनाथ पेंशन योजना का लाभ श्रम समाधान विभाग के कार्यालय में जाकर के आवेदन किया जा सकता है वहा पर आपको बताये गये निम्न प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत होगी अनाथ पेंशन योजना के बारे में आप और भी कई प्रकार की जानकारी ले सकते है जिसके लिए आप इसकी वेबसाइट पर क्लिक करे

इस वेबसाइट के माध्यम से बच्चे सिर्फ इस अनाथ पेंशन स्कीम के बारे में और भी कई प्रकार की जानकारी ले सकते है जो सायद इस पोस्ट में छोट गई हो लेकिन ऑनलाइन आवेदन नही किया जा सकेगा
- श्रमिक कार्ड 2021 के फायदे कैसे ले
- labour Card Official Website List State Wise
- Shrmik Card Answar Online Public
- श्रमिक कार्ड क्या होता है व इसके लाभ क्या क्या है
- प्रधानमंत्री अन्न योजना फ्री राशन वितरण